Kannauj: पुलिस की कपड़ा फाड़ होली, तरबतर हुए दरोगा-सिपाही, होली के गीतों पर जमकर नाचे कर्मचारी व अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, अमृत विचार। होली व जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न कराने के बाद पुलिस प्रशासन ने शनिवार को जमकर कपड़ा फाड़ होली खेली। दरोगा व सिपाही तक ने डीजे पर जमकर डांस किया। थाना कोतवाली के साथ पुलिस लाइन, डीएम आवास, एसपी आवास पर रंग खेला गया।

होली के दूसरे दिन पुलिस प्रशासन की होली होती है। इसी परंपरा को कायम करते हुए शनिवार को एसपी विनोद कुमार व जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार की अगुवाई में पुलिस लाइन, डीएम आवास, एसपी आवास पर होली खेली गई। यहां डीजे पर बज रहे होली गीतों पर अधिकारी से लेकर कर्मचारी नाचते नजर आये। एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर शुभकामना दी। एसपी आवास से शुरू हुई होली जिलाधिकारी के आवास पर पहुंची जहां एसपी ने डीएम को अबीर लगा कर शुभकामना दी।

इसके बाद अधिकारियों व कर्मचारियों का काफिला पुलिस लाइन पहुंचा जहां दमकल की गाड़ी के टैंक में घोले गये रंग की बौछार ने सभी को तरबतर कर दिया। यहां पर जहां सीओ सदर ने साइड ड्रम (ढपली से बड़ा) बजा कर खुशी मनाई। वही कर्मचारी व दरोगा झुनझुना बजाते नजर आये। इसी बीच कपडा फाड होली शुरू हुई तो एक के बाद एक दरोगा व सिपाही एक दूसरे के कपड़े फाड़ने लगे। कई की हालत तो ऐसी हो गई कि शरीर पर पैंट के अलावा कोई वस्त्र नहीं बचा। इसके बादअधिकारी से कर्मचारी एक दूसरे के साथ ग्रुप फोटो व सेल्फी लेते नजर आये। दो बजे के करीब रंग बंद हुआ और फिर सभी ने पुलिस लाइन में नाश्ता किया।

संबंधित समाचार