पीलीभीत: भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा होल्ड पर...इंतजार के बाद समर्थकों को मिली मायूसी
पीलीभीत, अमृत विचार: सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी में तराई क्षेत्र के जनपद पीलीभीत के नए जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा को लेकर अभी और इंतजार करना होगा। कई दिनों से चली आ रही जिलाध्यक्ष के नाम को लेकर कयासों पर विराम लगने के बजाय सस्पेंस और गहरा गया है। प्रदेश के कई जनपदों में जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी गई लेकिन पीलीभीत को होल्ड पर रखा गया है। इसके पीछे तमाम चर्चाएं तेज हो रही हैं। मगर, जनप्रतिनिधियों की एकराय न होने को मुख्य वजह माना जा रहा है। फिलहाल दिनभर के इंतजार के बाद समर्थकों को मायूसी हाथ लगी है।
बता दें कि पीलीभीत में संजीव प्रताप सिंह लगातार दो बार से भाजपा जिलाध्यक्ष हैं। इस बार किसी अन्य को कमान सौंपी जानी है। आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को देखते हुए इस बार संगठन भी खासा संजीदगी बरत रहा है। बीते माह भाजपा में नए जिलाध्यक्ष को लेकर चुनाव प्रक्रिया शुरू कराई गई थी। पर्यवेक्षक और जिला चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराई गई थी। जिसमें 28 दावेदारों ने नामांकन किया था। इसके बाद से राजनीति गरमाई हुई है।
पिछले कई महीनों से जिलाध्यक्ष पद पर काबिज होने के लिए दावेदार तैयारियां कर रहे थे। अपने-अपने दिग्गज नेताओं की भी शरण ले ली थी। नामांकन के बाद कुछ नामों को लेकर शोर काफी बढ़ा रहा। पहले महाकुंभ और फिर होली के बाद घोषणा होना तय माना जा रहा था। अब होली के बाद कई जनपदों के जिलाध्यक्षों की घोषणा कर भी दी गई है, लेकिन पीलीभीत को होल्ड पर रखा गया है। रविवार को नए जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा के इंतजार में अपने-अपने दावेदारों के नाम घोषित होने के दावे के साथ समर्थक खासा तैयारियां कर चुके थे, लेकिन अंत में जब उन्हें पीलीभीत जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा होल्ड पर होने की जानकारी लगी तो मायूसी छा गई।
हालांकि समर्थक अभी भी अपने-अपने नेता के नाम की घोषणा का ही दावा कर रहे हैं। इसी के साथ कई चर्चाओं ने भी तेजी पकड़ ली है। कुछ का मानना है कि संगठन जिसके नाम की घोषणा करना चाहता था, उसमें जनप्रतिनिधियों की सहमति नहीं बन सकी। वहीं, जनप्रतिनिधियों की सिफारिश वाले नामों के लेकर संगठन सहमत नहीं हो सका। हालांकि इसकी कोई खुलकर पुष्टि करता नहीं दिखा मगर चर्चाओं का बाजार और गरमा गया है।
इन 28 ने की है दावेदारी
भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराने वालों में गुरभाग सिंह, लेखराज भारती, धीरेंद्र मिश्रा एडवोकेट, राजेंद्र प्रसाद कश्यप, रेखा सिंह परिहार, दीपक कुमार अग्रवाल, डालचंद्र वर्मा, आयुष मिश्रा, सुषमा देवी, अलंकार शर्मा, तुलाराम लोधी, कमलेश कुमार गंगवार, सतनाम सिंह, सोनू वाल्मीकि, रजनीश पांडेय, गोकुल प्रसाद मौर्य, दिनेश पटेल, अमित वाल्मीकि, मनोज कुमार गुप्ता, नागेंद्र प्रताप सिंह, संजीव मोहन अग्रवाल, प्रफुल्ल मिश्रा, रेनू राज, हेमराज दिवाकर, संतराम राठौर, शरदपाल सिंह, महादेव गाईन, अमित अग्रवाल हैं।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, 10 महीने के मासूम की जलकर मौत
