UP में बारिश और ओलावृष्टि ने मचाई तबाही, बर्बाद फसल देख सदमे में किसान, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने और प्रभावित लोगों के लिए पूरी तत्परता से राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। सरकार की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने, राहत कार्यों की निगरानी करने तथा प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि बारिश से फसलों को हुए नुकसान का आकलन किया जाए और एक रिपोर्ट सरकार को उपलब्ध कराई जाए, ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके। 

मौसम विभाग के अनुसार, बाराबंकी जिले की राम सनेही घाट तहसील में सात मिमी और अंबेडकरनगर जिले के टांडा में पांच मिमी बारिश दर्ज की गई। उसने बताया कि बाराबंकी जिले की फतेहपुर तहसील में 2.2 मिमी बारिश दर्ज की गई और गोरखपुर में 1.8 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि लखनऊ (हवाई अड्डा), देवरिया, धनघटा (संत कबीर नगर जिले में) और बिजनौर में एक मिमी बारिश दर्ज की गई। 

बारिश और ओलावृष्टि से बढ़ी किसानों की परेशानी

मार्च के महीने में गेंहू, सरसों, चना, मटर जैसी फसलें पकने की कगार पर होती हैं. ऐसे में अचानक बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। कई जिलों में किसानों ने अपनी तैयार फसलें कटाई के लिए खेतों में रखी थीं, लेकिन बारिश के कारण वे बर्बाद हो गईं। मुख्यमंत्री ने राजस्व और कृषि अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रभावित किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझें और जल्द से जल्द राहत राशि देने की प्रक्रिया शुरू करें।

यह भी पढ़ें:-Raebareli NTPC: मांगों को लेकर उग्र एनटीपीसी श्रमिकों ने मुख्य गेट पर किया हंगामा, दी यह चेतावनी

 

संबंधित समाचार