Encounter: मुठभेड़ के बाद दो लुटेरे गिरफ्तार, अवैध असलहा, कारतूस और लूटे गये रुपये व बाइक बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में पुलिस ने लूट की घटना में वांछित दो बदमाशों को सोमवार को एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि आज भोर थाना खुर्जा देहात/नगर पुलिस रात्रि गश्त में व्यस्त थी कि इस दौरान ग्राम हसनगढ़ की ओर से एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखायी दिये।

पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर वे बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों की बाइक कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर फिसल गई। अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गये जिन्हें घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में घायल बदमाशों की पहचान आकाश बाल्मिकी और विकास वाल्मीकि निवासी ग्राम बिचौला थाना खुर्जा देहात जिले के तौर पर की गयी है। बदमाशों को उपचार के लिये अस्पताल भेज दिया गया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस और लूटे गये रुपये व बाइक बरामद की गयी है।

पुलिस के अनुसार बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं जिन्होंने दो नवंबर 2024 को थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के एक व्यक्ति से 20 हजार रूपये लूट की घटना कारित की थी।

यह भी पढ़ें:-एआई शक्तिशाली है, पर मानव कल्पनाशीलता की जगह नहीं ले सकती : प्रधानमंत्री मोदी

संबंधित समाचार