Bareilly: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो दोस्तों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सीबीगंज, अमृत विचार: परसाखेड़ा रोड नंबर तीन के पास रविवार सुबह दो कंपाउंडर दोस्तों की बाइक में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मिनी बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

अलीगंज के गांव गैनी निवासी साहिल (20) और सीबीगंज के मोहल्ला सर्वोदयनगर निवासी मोहम्मद अजीम (18) मथुरापुर स्थित बरेली हॉस्पिटल में कंपाउंडर थे। दोनों रात में सहरी के समय झुमका तिराहे पर बाइक से कुछ खाने पीने के लिए गए थे। वहां से दोनों वापस हॉस्पिटल लौट रहे थे। दोनों जैसे ही परसाखेड़ा में रोड नंबर तीन के पास पहुंचे कि तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। 

मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर सीबीगंज सुरेश चंद्र गौतम ने दोनों को इलाज के लिए मिनी बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी। इलाज के दौरान दोनों घायलों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिए। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके।

यह भी पढ़ें- Bareilly: बेटी से छेड़खानी पर बदनामी का डर! बाप ने हार्ट अटैक से तोड़ा दम

संबंधित समाचार