कानपुर में इस माह से शुरू हो जाएगा दादा नगर समानांतर पुल; दक्षिण क्षेत्र में आबादी बढ़ने से बन रही जाम की समस्या
रेलवे ने ट्रैक के ऊपर रखा गार्डर, छूटा हिस्सा जोड़ने व रैंप बनाना शुरू
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर दक्षिण क्षेत्र में बढ़ रही आबादी की वजह से जाम की समस्या भी बढ़ती जा रही है। वर्तमान में समस्या सबसे अधिक है क्योंकि मेट्रो और दादानगर समानांतर पुल दोनों का निर्माण कार्य चल रहा है। सेतु निगम के अधिकारियों का दावा है कि पुल का निर्माण मई में पूरा हो जाएगा और जून माह में पुल को जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
कानपुर दक्षिण क्षेत्र से शहर की ओर आने व जाने के लिए गोविंदपुरी और दादा नगर पुल मुख्य मार्ग हैं लेकिन इन दोनों पुलों पर सुबह से लेकर देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है। लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए दादा नगर पुल के समानांतर पुल का निर्माण वर्ष 2023 की जून माह में शुरू हुआ था। सेतु निगम के अधिकारियों के मुताबिक ढाई माह में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।
वर्तमान में यहां लगभग 90 फीसदी काम पूरा होने को है। सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधक सुरेंद्र कुमार सुमन के मुताबिक रेलवे ने ट्रैक के ऊपर 30 मीटर लंबा गार्डर एक सप्ताह पहले रख दिया है। वर्तमान में सेतु निगम के हिस्से को रेलवे के हिस्से से जोड़ने का काम हो रहा है। इसके साथ ही पुल को सड़क से जोड़ने के लिए रैंप का निर्माण किया जा रहा है।
मेट्रो एलिवेटेड सेक्शन भी यहां से गुजर रहा है, जिसकी वजह से कुछ समस्या आई थी। इसके अलावा मेट्रो के दो पिलरों की पाइलिंग भी अभी तक नहीं हो सकी है। जल्द पाइलिंग करने को लेकर मेट्रो के अधिकारियों से वार्ता की गई है ताकि पुल जून माह में जनता के लिए खोलने में आसानी हो।
ये भी पढ़ें- कानपुर में आज ई-बसों की हड़ताल; 35 कंडक्टर रूट से हटाए गये, बसें फुल, अफसरों की नजर में कमाई नहीं...
