Bareilly: बीआरपी चयन में झोल...शासनादेश था पुरानों का ख्याल रहे, अफसरों ने काट दिया पत्ता

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

15 में से 13 के आवेदन खारिज, डीएम से शिकायत कर लगाए धांधली के आरोप

बरेली, अमृत विचार। ग्राम पंचायतों में ऑडिट करने वाले ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) के चयन में धांधली का आरोप लगा है। आवेदन करने वालों का आरोप है कि पुराने बीआरपी को पांच अंक की छूट देकर पहली वरीयता में रखने का शासनादेश होने के बावजूद साठगांठ के चलते 15 पुराने बीआरपी में से सिर्फ दो का चयन किया। पांच से सात साल तक से कार्यरत कई बीआरपी के आवेदन खारिज कर दिए गए। इस बारे में डीएम से शिकायत भी की गई है।

शिकायत करने वाले बीआरपी का कहना है कि इस बार डीएम और सीडीओ की मौजूदगी में इंटरव्यू न होने का अफसरों ने नाजायज फायदा उठाया। सत्यपाल शर्मा, नवल किशोर, राजीव शर्मा, कैलाश बाबू, सूर्य प्रकाश, वंदना गुप्ता ने डीएम से शिकायत की है कि सभी 15 ब्लाकों में बीआरपी की नियुक्ति के लिए पिछले महीने आवेदन मांगे थे। पांच मार्च को डीएम की अध्यक्षता में इंटरव्यू होना था लेकिन वह शामिल नहीं हो सके। डीडीओ, पीडी और बरेली कॉलेज के प्रवक्ता ने इंटरव्यू लिए।

आरोप है कि चयन में धांधली की गई। इसी कारण मेरिट सूची पहले सात मार्च और फिर होली के बाद डीडीओ कार्यालय के बाहर चस्पा करने की बात कही लेकिन एक साथ 13 पुराने बीआरपी हटाने का विरोध होने की आशंका से आनन-फानन में 12 मार्च की शाम को ही गुपचुप तरीके से चस्पा कर दी क्योंकि इसके बाद होली का अवकाश था।

डीडीओ के स्टेनो पर भी धांधली का आरोप
आवेदकों ने डीडीओ के स्टेनो पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इंटरव्यू के दौरान स्टेनो मौजूद थे। वह करीब सात साल भदपुरा ब्लाक में तैनात रहे हैं। शक की बात यह है कि सबसे अधिक पांच बीआरपी के चयन इसी ब्लॉक से हुआ है। उन्होंने पैसे लेकर चहेतों का चयन कराने के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

सांसद से मिलकर जांच कराने की फरियाद
बरेली, अमृत विचार: बीआरपी चयन में धांधली का आरोप लगाने वाले आवेदक रविवार को सांसद छत्रपाल गंगवार से उनके आवास पर मिले। उन्होंने उन्हें पत्र देकर चयन प्रक्रिया निरस्त करने और डीएम या सीडीओ की उपस्थिति में दोबारा इंटरव्यू कराने की मांग की। कहा, पिछली बार तत्कालीन डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने खुद इंटरव्यू लिए थे, इसलिए गड़बड़ी नहीं हो सकी। डीडीओ के स्टेनो पर भी धांधली के आरोप लगाए। सांसद ने इस मामले में डीएम से बात करने का आश्वासन दिया। बोले, किसी भी बीआरपी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - बरेली: तौहीद हत्याकांड में पुलिस ने तीन को पकड़ा, तलाक की रंजिश में मस्जिद के बाहर की थी हत्या

संबंधित समाचार