Ayodhya News : आईजीआरएस पोर्टल पर लगा दी फर्जी रिपोर्ट, नहीं मिला आवास : पात्र लाभार्थी तहसील व ब्लॉक का लगा रहा चक्कर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Ayodhya, Amrit Vichar:  ग्राम पंचायत सचिव ने प्रधानमंत्री आवास के लिए आईजीआरएस पोर्टल पर किये गए आवेदन में झूठी रिपोर्ट लगा दी। कई माह बीतने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आवेदक ने आईजीआरएस पोर्टल की रिपोर्ट निकलवाई तो पता चला कि सचिव ने पक्का मकान होने की रिपोर्ट लगाकर अपात्र घोषित कर दिया।

मामला मवई ब्लाक के हुनहुना गांव का है। दलित राम मनोहर रावत पुत्र स्व.भगीरथ का कच्चा मकान कई वर्ष पहले बरसात में गिर गया था, टीन शेड में ही वह अपनी पत्नी व बीमार माँ के साथ जीवन यापन करने को मजबूर है। राम मनोहर रावत ने मकान गिरने के बाद गांव के प्रधान व सचिव से आवास के लिए कई बार कहा लेकिन आवास नहीं मिल सका। पीड़ित ने थकहार कर आवास के लिए आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।

जिस पर जांच अधिकारी ग्राम पंचायत सचिव अर्सलान खान ने 4 जनवरी 2025 को पक्का मकान दिखाकर अपात्र घोषित कर दिया। तब से पीड़ित लगातार तहसील व ब्लाक के अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। लेकिन अभी तक न ही ग्राम पंचायत अधिकारी पर कोई कार्रवाई हुई और न ही पीड़ित को आवास मिल सका। इस संबंध में मवई बीडीओ भावना यादव ने बताया कि जांच करवाकर कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें-Ayodhya News : खंडहर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

संबंधित समाचार