Lucknow News : फुटबॉल मैच में मारपीट, दो नामजद समेत दर्जन भर पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Lucknow, Amrit Vichar : ठाकुरगंज के कैंपवेल रोड स्थित एमएके एरिना फुटबाल ग्राउंड मैच के दौरान दो टीमों में मारपीट हो गई। इसमें एक युवक गंभीर रूप से चोटिल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक सप्ताह बाद ठीक हुआ तो ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक घटना वाले दिन की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

चौक के गली शाहचरा विक्टोरिया स्ट्रीट निवासी अशब हुसैन रिजवी के मुताबिक वह आठ मार्च की रात करीब 9.30 बजे कैंपवेल रोड स्थित एमएके एरिना फुटबाल ग्राउंड में फुटबाल मैच खेलने गये थे। ग्राउंड का संचालन फरमान रजा और शहाब रजा द्वारा किया जाता है। यहां सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। रात करीब 11.30 बजे उसकी टीम सैटसन फुटबाल क्लब और यूनिटी फुटबाल क्लब के बीच मैच चल रहा था। यूनिटी क्लब के खिलाड़ी सादिक मेंहदी ने सैटसन के खिलाड़ी अली रिजवी उर्फ साहिल के बीच फाउल को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। मामला बढ़कर मारपीट होने लगी।

अशब बीच बचाव करने पहुंचा तो यूनिटी क्लब के सादिक मेंहदी, अदीब तुफैल अन्य खिलाड़ियों ने उस पर हमला कर दिया। उसे मारकर अधमरा कर दिया। हमले में उसके नाक की हड्डी टूट गई। सिर, चेहरे और हाथ में चोट आई। गंभीर रूप से घायल अशब को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अशब के मुताबिक इलाज के बाद ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी है। आरोप है कि सादिक मेंहदी और अदीब तुफैल अपराधी हैं। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित ने सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग भी उपलब्ध कराई है। ग्राउंड और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : किशोरी के खुदकुशी मामले में प्रेमी और सहेली पर प्राथमिकी, दूरी बनाने पर आरोपित करने लगा था ब्लैकमेल

संबंधित समाचार