रामपुर: तस्करों के पेट से सोना निकालने वाले झोलाछाप की शिकायत
दुबई और सऊदी अरब से पेट में रखकर लाते हैं सोना
टांडा, अमृत विचार। तस्करों के पेट से सोना निकालने वाले झोलाछाप की शिकायत नगर निवासी मोहम्मद शफीक ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में की है। सोना तस्करी में शामिल आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद करते हुए तस्करों के पेट से सोना बाहर निकालने वाले स्थानीय झोलाछाप सहित मुरादाबाद के एक सर्जन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि पुलिस एवं जांच एजेंसियों कि तमाम सख्ती के बावजूद दुबई व सऊदी अरब से तस्करी कर लाए गए सोने के धंधे में कमी नहीं आई है। टांडा इस काम का मुख्य अड्डा है। आए दिन यहां के लोग हिंदुस्तान के अलग-अलग हवाई अड्डों पर करोड़ों की कीमत के सोने की तस्करी में गिरफ्तार किए जाते हैं। जिनकी खबरें फोटो के साथ विभिन्न चैनल एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित होती रहती हैं। पकड़े जाने एवं कार्रवाई से बचने के लिए इस अवैध काम में लिप्त लोग पुलिस तथा सरकारी तंत्र को गुमराह करने के लिये नये-नये तरीके अपना कर इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। जांच में इस गैर कानूनी काम से जुड़ी जो सच्चाई सामने आई है वह चौंकाने वाली है। तस्करी में शामिल लोग सोने को छोटी-छोटी गोली का आकार देकर पानी के सहारे उसे गटकने के बाद पेट में रखकर यहां तक ला रहे हैं। जिसके चलते कई तस्करों के ऑपरेशन तक हो चुके हैं। करीब एक पखवाड़ा पूर्व सोना गटकने के बाद हालत बिगड़ने के चलते टांडा के एक युवक की मौत भी चुकी है। जबकि नगर का ही दूसरा गुवक अभी गंभीर हालत में है। पत्र में कहा गया है कि पन्द्रह दिन पहले जिस गुवक की जान गई पहले वो नगर के मोहल्ला काजीपुरा स्थित झोलाछाप के यहां दो दिन तक भर्ती रहा। हालत बिगड़ने पर उसे मुरादाबाद के एक अस्पताल ले गए।
ये भी पढ़ें - रामपुर : प्रेमी से शादी करने मसवासी पहुंची उत्तराखंड की युवती
