ईडी ने नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ के लिए लालू प्रसाद को किया तलब

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौकरी के बदले जमीन से संबंधित धनशोधन मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को पूछताछ के लिए 19 मार्च को तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

प्रसाद को पटना में संघीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। इसी मामले में उनके परिवार के कुछ सदस्यों को भी पूछताछ के लिए तलब किया गया है। सूत्रों ने बताया कि धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। 

हालांकि, सूत्रों ने कहा कि प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों के एजेंसी के समक्ष पेश होने की उम्मीद नहीं है। पिछले साल ईडी ने दिल्ली की एक अदालत में लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामले में आरोपपत्र दायर किया था, जिसमें उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती तथा हेमा यादव के अलावा कुछ अन्य को भी आरोपी बनाया गया था।  

यह भी पढ़ें:-UP IPS Transfer: योगी सरकार ने किए 12 आईपीएस अफसरों के तबादले, अरुण कुमार बने DIG PAC अयोध्या

संबंधित समाचार