शाहजहांपुर में बाघ के देखे जाने से ग्रामीणों में डर, पशुओं को बनाया निवाला

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

खुटार, अमृत विचार: खुटार में लगातार बाघ देखे जाने से ग्रामीण दहशत में है। सोमवार को खुटार-सीमा पर जंगल किनारे बाघ को देखा गया है। राहगीरों ने वाहन में बैठकर बाघ की वीडियो अपने मोबाइल फोन में कैद कर ली और उसे सोशल प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया है। जिससे आसपास के ग्रामीणों का शक पहले से ही कहीं और ज्यादा साफ हो गया है। वन विभाग की टीम ने उसे जंगल में खदेड़ा है।

साथ ही निगरानी कर रहे है। लेकिन लोग उस रास्ते से होकर निकलने में कतरा रहे है। इसके अलावा बाघ कई पशुओं को निवाला बना चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि बाघ की चहलकदमी लगातार बरकरार है। जो आये दिन सड़को, खेतों और आबादी के बीच देखा जा रहा है। इससे लोग दहशत में है। इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों से बाघ को पकड़ने के लिए कहा जा चुका है।

इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सोमवार को कुछ लोगों ने बाघ खुटार-मैलानी सीमा में सड़क किनारे घूमता हुआ देखा तो उसकी वीडियो बना ली। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। रेंजर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिली है और सही भी है। लेकिन यह वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है। जबकि बाघ अभी भी वही पर है। लेकिन यह बाघ का मामला बफर जोन मैलानी का है। हालांकि, वन विभाग की टीम लोगों से सतर्कता बरतने की अपील लगातार की जा रही है।

वीडियो सही है मामला मैलानी खीरी के बफर जोन का है। आज दिन में भी बाघ की लोकेशन बफर जोन मैलानी के एक भट्टे के पास मिली है- मनोज श्रीवास्तव, रेंजर खुटार

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: छुट्टा पशुओं के झुंड से किसान परेशान, फसलें हो रही हैं तबाह

संबंधित समाचार