रामपुर : आपत्तिजनक टिप्पणी करने में होमगार्ड निलंबित, महाकुंभ में ड्यूटी के दौरान भी हो गए थे अनुपस्थिति 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। सिविल लाइन थाने में तैनात होमगार्ड शाने अली को बाइक से स्टंट करना और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में  जिला कमाडेंट होमगार्ड ज्ञान प्रकाश ने निलंबित कर दिया है।

सिविल लाइन थाने में काफी समय से होमगार्ड शाने अली की ड्यूटी  चल रही थी। बताया जा रहा है कि  सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट की गई। जिसमें होमगार्ड बिना हेलमेट लगाए  बाइक पर स्टंट कर रहा है। इसके अलावा धार्मिक स्थान पर वर्दी पहनकर  राजनैतिक एवं धार्मिक टिप्पणी की गई है। जिससे शासन और होमगार्डस मुख्यालय  के आदेशों की स्पष्ट अवहेलना की गई है।

इसके अलावा महाकुंभ ड्यूटी में भी अनुपस्थित रहने पर नोटिस देते हुए चेतावनी दी गई थी। उसके बाद भी कोई बदलाव नहीं आया। जिसके बाद कमाडेंट होमगार्ड  ने शाने अली को अग्रिम आदेशों तक के लिए  निलंबित कर दिया है।

ये भी पढे़ं :रामपुर: तस्करों के पेट से सोना निकालने वाले झोलाछाप की शिकायत

संबंधित समाचार