सचिन के घर गूंजी किल्कारी , सीमा हैदर फिर बनी मां, पांचवे बच्चे को दिया जन्म

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Seema Haider Motherhood: पाकिस्तान से प्यार के लिए भारत आई सीमा हैदर वैसे तो समय-समय पर अपनी बातों और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती है, लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने के पीछे उनका पांचवा बच्चा है। मंगलवार सुबह 4 बजे सीमा हैदर मां बनीं और उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया। उनके ये पांचवी संतान सचिन मीना की संतान है। बेटी के जन्म से लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है। 

सीमा हैदर की हुई नॉर्मल डिलीवरी

सीमा हैदर ने ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी से बेटी को जन्म दिया।सीमा के वकील ए.पी सिंह ने खुद इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सीमा और उनकी नवजात बच्ची दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। 

बोले क्या रखें नाम

बेटी के जन्म के बाद अब सब उसके नाम को लेकर काफी एक्साइटिड है कि उसका नाम क्या रखा जाएगा? सीमा और सचिन ने अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन उनके वकील ए.पी सिंह ने लोगों से नाम के सुझाव मांगे। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म के अनुसार नाम मांगे। कहा कि जिस नाम को सबसे ज्यादा समर्थन मिलेगा, उसी नाम को फाइनल किया जाएगा।

क्या है सीमा-सचिन की लव स्टोरी

सीमा हैदर और सचिन मीना की प्रेम कहानी PUBG गेम से शुरू हुई थी। सीमा अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आईं। इसके बाद उन्होंने प्यार के लिए हिंदू धर्म अपना लिया। सचिन मीना ने शादी की। शादी से पहले पहले से मौजूद बच्चों के नाम भी बदल दिए गए। नौ महीने पहले सीमा के प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई थी। कुछ दिन पहले ही बड़ी धूमधाम से सीमा की गोद भराई की रस्म की गई। इस मौके पर उन्हें आशिर्वाद देने के लिए परिवार, दोस्त और आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे। अब बेटी के जन्म के बाद से एक बार फिर बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

यह भी देखेंः टाटा मोटर्स देने जा रहा है लोगों को बड़ा झटका, अप्रैल से यात्री वाहनों की कीमतों में होगी बढ़ोतरी

संबंधित समाचार