कन्नौज : किन्नर कलाकारों का कोतवाली में हंगामा, अभद्रता का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मारपीट के आरोपियों को पकड़ने तिर्वा के खुरदइया गांव गई थी पुलिस

कन्नौज, अमृत विचार:  तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांव खुरदइया में मारपीट के आरोपियों को पकड़ने गई सदर कोतवाली पुलिस पर किन्नर कलाकारों ने अभद्रता के आरोप लगाये। कोतवाली पहुंचे किन्नरों ने में हंगामा काटा। बाद में पुलिस ने समझा कर भेजा।

बता दें कि सदर कोतवाली के जलालपुर सरवन निवासी राशिद पुत्र समीम खां सोमवार की शाम करीव आठ बजे पाल चौराहा पर चाय पीने गया था। निकट की दुकान पर करीव 15 लोग मौजूद थे। पुरानी रंजिश को लेकर राशिद, उसके दोस्त इंतजार व विवेक राजपूत को उक्त सभी ने मिल कर लाठी डंडों व धारदार हथियार से जान से मारदेने की नीयत से मारपीट कर घायल कर दिया। इससे पाल चौराहे पर अफरा तफरी मच गई। मारपीट के बाद उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। मामले की तहरीर राशिद के चाचा जिलेदार पुत्र यूसुफ ने सदर कोतवाली पुलिस को दी।

इस पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। देर रात पुलिस तिर्वा आरोपियों को पकड़ने खुरदइया गांव गई जहां कोई कार्यक्रम चल रहा था। पुलिस आरोपियों को तलाश रही थी। इसी दौरान कार्यक्रम में कुछ किन्नर कलाकार नृत्य प्रस्तुत कर रहे थे। कार्यक्रम में बाधा पड़ने से नाराज किन्नर कलाकार सदर कोतवाली पहुंच गये। जहां उन्होंने पुलिस जवानों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए  हंगामा काटा। इस पर कोतवाली प्रभारी ने उनको बैठा कर समझाया। यही नहीं जो दरोगा व पुलिस जवान खुरदइया गये थे उनको बुलाया पर किन्नर कलाकार उनको नहीं पहचान सके। कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे ने काफी देर तक हंगामा होने के बाद किन्नरों को समझा कर भेज दिया।

यह भी पढ़ें- 19वीं रमजान का जुलूस : कल रात 03 बजे पुराने लखनऊ में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

संबंधित समाचार