शाहजहांपुर: 52 साल की उम्र में किसके इश्क में दीवानी बनी 8 बच्चों की मां! बगावत करके पहुंच गई थाने 

थाने पहुंची महिला ने पुलिस से कहा- साहब प्रेमी के साथ निकाह करवा दीजिए, वरना जान दे दूंगी 

शाहजहांपुर: 52 साल की उम्र में किसके इश्क में दीवानी बनी 8 बच्चों की मां! बगावत करके पहुंच गई थाने 

शाहजहांपुर, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में आठ बच्चों की मां एक युवक के प्यार में बागी बन गई। घर-द्वार छोड़कर बस, प्रेमी से निकाह की जिद पर अड़ी हुई है। महिला की उम्र लगभग 52 साल है। उसके दो जवान बेटे और शौहर (पति) भी हैं, लेकिन वह सबको छोड़कर प्रेमी के साथ जिंदगी बिताना चाहती है। उधर, जब प्रेमी निकाह से पीछे हट गया, तो वह पुलिस स्टेशन पहुंच गई और धमकी दे आई कि अगर उसका निकाह नहीं कराया गया, तो वह जान दे देगी। प्रेम-प्रसंग की यह कहानी जलालाबाद की है।

जलालाबाद के एक मोहल्ले की महिला के आठ बच्चे हैं। 52 साल की उम्र में उसे इश्क का फितूर चढ़ गया। मोहल्ले के एक 30 साल के युवक को दिल दे बैठी। दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला चला। युवक भी महिला पर फिदा हो गया और उससे निकाह के सब्जबाग दिखाने लगा। महिला प्रेम में इतनी जज्बाती हो गई कि सारी बंदिशें तोड़कर निकाह का इरादा कर लिया।

महिला की शादी की जिद पर अड़ने से प्रेमी की हालत खराब हो गई और वह निकाह के वादे से मुकर गया। मंगलवार को महिला थाने पहुंची और पुलिस को अपनी प्रेम कहानी सुनाई। उसने पुलिस से युवक से निकाह कराने की मांग की और कहा कि उसका प्रेमी अब मुकर गया है, इसलिए उसकी तहरीर दर्ज कर निकाह कराया जाए।

प्रेमिका बोली- उसका साथ नहीं मिला तो दे दूंगी जान
थाने पहुंची महिला ने कहा कि अगर प्रेमी का साथ नहीं मिला, तो वह जान दे देगी। किसी भी सूरत में वह उससे निकाह करने पर अड़ी हुई है। उधर, दोनों परिवार किसी तरह महिला को समझाने में जुटे हैं, लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार नहीं है। महिला का कहना है कि वह युवक से बेइंतहा प्रेम करती है और उसी के साथ रहना चाहती है। आठ बच्चों की मां के जवान युवक के साथ इश्क की यह कहानी कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है।

इंस्पेक्टर क्राइम रवि कुमार के हवाले से रिपोर्ट्स में कहा गया है कि युवक को बुलाकर पूछताछ की गई है, लेकिन वह महिला से निकाह करने को तैयार नहीं है। दूसरी तरफ, महिला प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है।

यह भी पढ़ें- नेजा मेला पर रोक से बढ़ा विवाद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात...अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

ताजा समाचार

डबल डेकर बस पलटने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल, ओवर लोडिंग के चलते हुआ हादसा
लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर आयोजित संगोष्ठी में लिया भाग
अबतक 1.45 करोड़ लोगों ने किया घरेलू हवाई सफर, एयरलाइन के आकड़ो में आया सामने  
पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार का कार्यक्रम सेंट पीटर्स स्क्वायर में शुरू, लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
Kanpur: पिता वार्ड ब्वॉय, बेटे गगन को यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले में मिला पांचवां स्थान; मेधावी बोला- अधिकारी बनकर समाज के लिए कार्य करूंगा
CSK से ऑक्शन हुई बड़ी गलती ?, कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मानी हार