कानपुर नगर निगम की टीम ने की बड़ी कार्रवाई; Lush गार्डन को किया सील

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम की ओर से गृहकर के बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई जारी है। बुधवार सुबह जोन-4 स्थित केडीए के पार्क में संचालित लश गार्डन व उसकी पार्किंग को नगर निगम की टीम ने सील कर दिया।

नगर निगम ने पार्क के मेन गेट पर सील लगाते हुए किसी के भी अंदर प्रवेश पर रोक लगा दी है। नगर निगम जोन-4 जोनल अधिकारी लाल चंद्र ने बताया कि लश गार्डन पर गृहकर का 21 लाख 83 हजार रुपये बकाया था। रेस्टोरेंट और उसमें संचालित पार्किंग को सील कर दिया गया।

कार्रवाई की तस्वीरें देखिये...

लश गार्डन सील कानपुर 11

kanpur nagar nigam seal

जोन-4 में गृहकर जमा न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। जोनल अधिकारी जोन-4 ने बताया कि केडीए के लश गार्डन समेत कुल 19 भवनों व दुकानों पर कार्रवाई की गई। 12 भवन मालिकों द्वारा गृहकर न जमा करने पर मकान को सील कर दिया गया। जबकि 7 भवन मालिकों द्वारा गृहकर का बकाया जमा करने पर सीलिंग खोल दी गई।

प्रेम नगर, जवाहर नगर, चुन्नीगंज, चमनगंज और अशोक नगर में सीलिंग की कार्रवाई गई। लश गार्डन द्वारा 7 लाख रुपये जमा कराया गया। इसके बाद नगर निगम ने सील खोल दी।

इसके साथ ही नगर आयुक्त के आदेशानुसार जोन-5 में बड़े बकायेदारों से गृहकर वसूली की गई। 03 भवन पर बकाया जमा न होने के पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। हालांकि बाद में पैसा जमा करने पर सील खोल दी गई। इसी तरह जोन 2 में 8 भवनों से गृहकर की वसूली की गई।

ये भी पढ़ें- Good News: राजधानी लखनऊ, कानपुर और ताजनगरी आगरा में होगा मेट्रो का विस्तार, ये है प्रस्तावित नए कॉरिडोर...

संबंधित समाचार