कानपुर में छेड़खानी से तंग आकर नवीं की छात्रा ने दी जान; पिता का आरोप- छह महीने से कर रहा था परेशान 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

महाराजपुर के एक गांव की घटना, परिजनों में आक्रोश 

कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर थानाक्षेत्र में छेड़खानी से तंग आकर कक्षा नौ की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। बाजार से लौटे परिजनों ने फंदे से लटकते देखा तो पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तीसरे दिन उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का गंभीर आरोप था कि पड़ोसी युवक पिछले छह माह से रास्ते में और फोन करके परेशान कर रहा था। जिस कारण उसने मौत को गले लगा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। फिलहाल परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र देने की बात कही है। 

महाराजपुर के एक गांव निवासी गुजरात में लेबर का काम करने वाले की 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री गांव के पास नवीं की छात्रा थी। बच्चों में मृतका सबसे बड़ी इसके साथ दूसरे नंबर की बहन और फिर छोटा भाई है। वहीं मां गृहिणी है। पिता के अनुसार गांव में पड़ोसी युवक बेटी को पिछले छह महीने से परेशान कर रहा था। आरोप है, कि छेड़खानी के साथ फोन कर परेशान करता रहता था। पिता के अनुसार वह काम पर गुजरात में थे। 

रविवार शाम को पत्नी गोबर पाथने गईं थी। इसी दौरान 15 वर्षीय बेटी ने छोटी बहन और भाई को रुपये देकर बाजार से सब्जी लेकर आने के लिए कहा। तभी उसने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगा ली। कुछ देर में जब छोटी बहन व भाई वापस लौटा तो उसे लटकते देखा तो शोर मचा दिया। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से उसे फंदे से उतारकर पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां मंगलवार देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

घटना में मौत के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। बेटी की मौत से दुखी पिता गुजरात से पहुंच गया। पिता ने गंभीर आरोप लगाए कि बेटी को लगातार परेशान करने के कारण उसने युवक को दूर रहने के लिए चेताया था। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। उसने बेटी का घर से निकलना दूभर कर दिया था। वहीं छात्रा के चचेरे भाई ने आरोप लगाया कि पड़ोसी युवक बहन से छींटाकशी करता था, उसे फोन करता था। 

विरोध करने पर उसके परिजन मारपीट को आमादा हो जाते थे। घटना में छात्रा की मौत के बाद परिजनों में रोष व्याप्त है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है। इस संबंध में महाराजपुर इंस्पेक्टर संजय पांडेय के अनुसार परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। उनके आरोपों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- UP ATS ने कानपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत कुमार विकास को किया गिरफ्तार; पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए कर रहा था काम

संबंधित समाचार