Meerut Saurabh Murder Case : पति की हत्या करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को वकीलों ने धुना

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Meerut : मेरठ में प्रेमी के साथ मिल कर पति की निर्ममता के साथ हत्या करने वाली महिला और उसके प्रेमी को कचहरी परिसर में वकीलों ने धुन दिया।

गौरतलब है कि मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी और उसके शव के टुकड़े कर ड्रम में डाल दिये। इसके बाद ड्रम को सीमेंट से भर दिया। हत्या के बाद महिला प्रेमी के साथ मौज मस्ती के लिये शिमला चली गई। पुलिस ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार किया था।

बुधवार को प्रेमी युगल को कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच अदालत में पेशी के लिये लाया गया था जहां से वापस लौटते समय वकीलों ने दोनो की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह दोनो को बचा कर पुलिस वाहन में बैठाया और जेल के लिये रवाना कर दिया। पुलिस के अनुसार वकीलों की पिटाई से युगल को कोई खास नुकसान नहीं हुआ है मगर सीसीटीवी फुटेज देख कर आरोपी वकीलों काे चिन्हित किया जायेगा और उनके खिलाफ जरुरी कार्रवाई की जा सकती है। 

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : महिला उचक्कों ने ई रिक्शा पर बैठी बुजुर्ग महिला के गले से उड़ाई सोने की चेन

 

संबंधित समाचार