नागपुर हिंसा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य  का बयान : बोले- आक्रमणकारियों के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज,अमृत विचार। संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नागपुर में हुई हिंसा को लेकर आज बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि औरंगज़ेब व दूसरे मुगल आक्रमणकारियों का महिमा मंडन ना महाराष्ट्र ने बर्दाश्त किया और ना ही यूपी बर्दाश्त करेगा। उन्होंने कहा है कि हिंसा की ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए महाराष्ट्र भी तैयार है और यूपी भी तैयार है। 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि हिंसा के मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नागपुर की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर अखिलेश यादव के मन में वास्तव में छत्रपति शिवाजी के लिए सम्मान है तो उन्हें यह साफ करना चाहिए कि औरंगजेब का महिमा मंडन करने वाले अबू आजमी अभी तक उनकी पार्टी में क्यों हैं। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि समाजवादी पार्टी में अभी तक अबू आजमी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होना यह साफ करता है कि यह पार्टी अब भी घटिया और घिनौनी राजनीति में ही यकीन रखती है।

उन्होंने कहा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने महाकुंभ में भी लगातार सवाल उठाए थे। इसलिए यह कहा जा सकता है कि अखिलेश यादव ने अभी तक तुष्टिकरण की राजनीति नहीं छोड़ी है। उनकी इस तुष्टिकरण की राजनीति से प्रदेश और देश का बहुत नुकसान हुआ है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह दोनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर हमेशा गलत बयानी करते हैं। उनके मुताबिक राहुल और अखिलेश को संघ की शाखाओं में जाना चाहिए। अगर दोनों नेता एक साल तक संघ की शाखाओं जाएंगे तो उसके बारे में उनकी सोच बदल जाएगी।

 वहीं कांग्रेस सांसद इमरान मसूद सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर शाकुंभरी देवी किए जाने के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसते हुए कहा है कि इमरान मसूद पहले यह बताएं कि उनके फर्जी जनेऊधारी नेता राहुल गांधी महाकुंभ में क्यों नहीं आए। विपक्ष द्वारा यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गुंडों,माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होने पर विचलित होते हैं। यूपी की जनता योगी सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति से बेहद खुश है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि बीजेपी के संगठन में हो रहा फेरबदल  2027 में  बीजेपी को और बड़ी कामयाबी दिलाएगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने महाकुंभ की सफलता के लिए अपने कार्यकर्ताओं और मीडिया का भी आभार जताया है।

यह भी पढ़ें-Meerut Saurabh Murder Case : पति की हत्या करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को वकीलों ने धुना

संबंधित समाचार