कियारा आडवाणी बनीं सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री, फिल्म 'टॉक्सिक' के लिए मिली 15 करोड़ की फीस!

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने खुद को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा मांग वाली अभिनेत्रियों में शामिल कर लिया है। कियारा अपनी आने वाली फिल्म 'टॉक्सिक' के साथ, भारतीय सिनेमा की सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्री बन गई हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें इस फिल्म के लिए 15 करोड़ की फीस मिली है। यह उनकी करियर की एक बड़ी उपलब्धि है, जो न सिर्फ उनकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है, बल्कि उन्हें देश के टॉप-एक्टर्स की एलीट लीग में भी शामिल कर देती है। 

कियारा की लगातार बॉक्स ऑफिस पर सफलता और बढ़ते फैनबेस ने उन्हें इंडस्ट्री में अलग मुकाम दिलाया है। अब वह 15 करोड़ की फीस के साथ सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्री बन गई हैं, जिससे वह प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी सुपरस्टार्स की बराबरी कर रही हैं। यह उपलब्धि कियारा को दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसी बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों की श्रेणी में ला खड़ा करती है, जो अपनी दमदार भूमिकाओं और पैन-इंडिया प्रोजेक्ट्स के लिए जानी जाती हैं। इस खास क्लब में शामिल होना कियारा की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता और उनकी हाई-एंड फीस की मांग को दर्शाता है। 

जैसे-जैसे फिल्म 'टॉक्सिक' अपनी रिलीज़ की ओर बढ़ रही है, सभी की निगाहें कियारा आडवाणी पर टिकी हैं, न सिर्फ उनकी परफॉर्मेंस के लिए बल्कि इंडस्ट्री में उनके नए कीर्तिमान के लिए भी। उनकी यह सफलता नए कलाकारों के लिए प्रेरणा है, यह साबित करते हुए कि टैलेंट और मेहनत की बदौलत कोई भी सीमाएं तोड़ सकता है और नए आयाम स्थापित कर सकता है। 

ये भी पढे़ं : सट्टेबाजी ऐप के प्रचार को लेकर तेलुगु फिल्म अभिनेता दग्गुबाती, प्रकाश राज समेत अन्य पर मामला दर्ज 

संबंधित समाचार