Bareilly: चलती कार बनी आग का गोला, परिवार ने कूदकर बचाई जान! 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: शुक्रवार दोपहर बरेली के फतेहगंज पश्चिमी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। नेशनल हाईवे पर औंध गांव के पास चलते-चलते एक वैगनआर कार अचानक आग का गोला बन गई। कार में बैठे लोगों की सांसे अटक गईं, लेकिन गनीमत रही कि सभी ने समय रहते छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली।

हाईवे पर मचा हड़कंप, परिवार ने दिखाई सूझबूझ
रामपुर निवासी मुजीब खान अपने परिवार के साथ बरेली की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार (UP22AP 2763) धनेटा के पास नदी के करीब पहुंची, अचानक धुआं उठने लगा। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, कार ने आग पकड़ ली। घबराहट के बीच परिवार ने सूझबूझ दिखाते हुए कार से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई।

फायर ब्रिगेड और पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग इतनी भयानक थी कि उसे बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सुरक्षा कारणों से पुलिस ने कुछ देर के लिए हाईवे को बंद कर दिया, ताकि कोई और दुर्घटना न हो।

फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी ने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पुलिस ने तुरंत यातायात को नियंत्रित करते हुए हाईवे पर ट्रैफिक दोबारा सुचारू कर दिया।

कैसे लगी आग? रहस्य बरकरार!
अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कार में आग कैसे लगी। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: इस लड़की ने प्रधानमंत्री के बारे में कही ऐसी बात...अब जाना पड़ा जेल!

संबंधित समाचार