लखीमपुर खीरी: दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौत, चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: लखीमपुर खीरी क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में घायल हुई महिला समेत पांच लोगों में एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, चार की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

धौरहरा सिसैया मार्ग पर वन रेंज कार्यालय के सामने शुक्रवार की शाम करीब सात बजे दो बाइक आमने सामने भिड़ गईं थीं, जिससे एक बाइक पर सवार जयरामपुरवा निवासी प्रिंस मौर्य(30) अर्जुन और कबिरहा थाना ईसानगर निवासी बुद्धू लाल (25) घायल हो गए थे। जबकि दूसरी बाइक पर सवार दीपू (26) पुत्र बृजमोहन निवासी मनिहार वार्ड धौरहरा और उसकी सास रूपा पत्नी संतराम निवासी चहलार थाना ईसानगर गंभीर रूप से घायल हुईं थी। 

सभी घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस से सीएचसी धौरहरा भेजा, जहां डाक्टर ने फौरी इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दौरान दीपू (26) की मौत हो गई। जब कि उसकी सास की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना के समय दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिससे एक बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। अन्य चार का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: स्पीड ब्रेकर तो बन गए अब कैसे लगे लापरवाह चालकों पर लगाम? सगे भाई-बहन की जा चुकी है जान

संबंधित समाचार