चंदौलीः हेडफोन ने ली दो फुटबॉल खिलाड़ियों की जान, ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

चन्दौली, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के ताराजीवनपुर में रविवार सुबह बंद रेलवे फाटक को पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवा खिलाड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि युवकों की बाइक ट्रेन के इंजन में फंसकर करीब एक किलोमीटर दूर सहरोई गांव के पास तक चली गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

रेलवे सुरक्षा बल और अलीनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। चकिया के अरारी गांव निवासी 24 वर्षीय प्रमोद पासवान दयालपुर स्थित अपने ननिहाल में रहता था, वह फुटबॉल खिलाडी था। ताराजीवनपुर के पास खेल मैदान में प्रतिदिन फुटबॉल खेलने जाता था।

रविवार की सुबह ताराजीवनपुर निवासी मुनिराज यादव के पुत्र अपने मित्र 22 वर्षीय फुटबॉलर आकाश यादव के साथ बाइक से अभ्यास के लिए जा रहा था। ताराजीवनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बंद रेलवे फाटक पार करते समय बाइक मेमू ट्रेन की चपेट में आ गई। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि बाइक ट्रेन के इंजन में फंसकर करीब एक किलोमीटर दूर सहरोई गांव तक चली गई। घटना की जानकारी होते ही परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। सूचना के बाद आरपीएफ और ताराजीवनपुर चौकी पुलिस भी पहुंची। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई। दो युवा खिलाडियों की मौत से न केवल परिजन बल्कि क्षेत्रीय ग्रामीणों में भी दुख व्याप्त हो गया। 

यह भी पढ़ेः 2016 में हुई UPSSSC परीक्षा का रिजल्ट 2025 में जारी, अभ्यार्थियों ने भर्ती परीक्षा में शारीरिक दक्षता को लेकर उठाए सवाल

संबंधित समाचार