Raebareli News : एसडीओ ने संविदा कर्मी को दफ्तर में दी ऐसी सजा, कराई उठक-बैठक... अब वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Raebareli, Amrit Vichar :  बिजली विभाग में तैनात एसडीओ की हिटलर शाही का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एसडीओ की मौजूदगी में संविदाकर्मी से बकायदा दफ्तर में कान पकड़ कर उठक बैठक कर रहा हैं। बताते है कि यह एसडीओ ने स्वयं सुनाई। वायरल वीडियो में संविदाकर्मी को सज़ा सुनाकर खुद बड़े इत्मीनान से कम्यूटर पर काम करते नजर आ रहे हैं। वीडियो बिजली विभाग के एसडीओ इंदु शेखर के दफ्तर का बताया जा रहा है। संविदा कर्मी को सज़ा सुनाने वाले भी यही एसडीओ इंदु शेखर हैं। उठक बैठक करने वाला संविदा कर्मी सूरज भान है।

बताया जा रहा है कि एसडीओ साहब जब क्षेत्र में चेकिंग पर गए थे तो इन्हें सब कुछ ठीक ठाक मिला था। किसी बात पर उनका पारा चढ़ गया। इसके बाद संविदा कर्मी सूरज भान को उन्होंने कार्यालय में बुलाया और उठा बैठक करने का फरमान सुना दिया। मारता क्या न करता सवाल नौकरी का था ऐसे में उसने भी देरी किए बगैर उठा बैठक शुरू कर दी। वायरल वीडियो के मामले में सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर ग्रामीण ने जांच के आदेश दे दिए हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही बिजली विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ ने बताया मामले की जांच करवाई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

एसडीओ के खिलाफ जो कड़ी कार्रवाई, नही तो होगा प्रदर्शन-संविदाकर्मी

बिजली विभाग के कर्मचारी संघ ने कड़ी नाराजगी जताई और एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। संविदा कर्मचारी सूरज भान ने बताया कि उसे बेवजह प्रताड़ित किया गया। कर्मचारी यूनियन ने धमकी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें- Meerut Saurabh Murder Case: लंबे धारदार चाकू को दिल के किया आर-पार, फिर धड़ से गर्दन अलग कर शव के किए कई टुकड़े... पीएम रिपोर्ट में खुली हैवानियत की नई परतें

संबंधित समाचार