सरकारी वकील को मिलेगा 8वें वेतन आयोग का फायदा! जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

8th pay commission: केंद्र सरकार 8 वें वेतन आयोग की घोषणा हो चुकी है। इसके लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को उनकी तनख्वाह में अच्छा खासा इजाफा मिल सकता है। इसमें फिटमेंट फैक्टर एक महत्वपूर्ण घटक है, जिसके इस्तेमाल से वेतन में की बढ़ोतरी किया जाना है। 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर के 2.86 होने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिससे कई कर्मचारियों को फायदा होगा। 


ऐसे में एक सवाल उठता है कि क्या सरकारी वकीलों को भी 8 वें वेतन आयोग का फायदा मिलेगा? क्योंकि वकील भी सरकार के अधीन आते हैं और उन्हें भी तनख्वाह सरकार ही देती है।

2025 (29)
आपको बता दें कि 8 वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू होने की संभावना है। ऐसे में इसका लाभ सरकारी वकीलों को भी मिलेगा, लेकिन अभी के लिए इसका लाभ उन्हीं वकीलों को मिलेगा, जो केंद्र सरकार के अधीन आते हैं।

2025 (31)
राज्य सरकार के वकीलों को कितना लाभ मिलगेगा ये 8 वें वेतन आयोग के राज्य की सरकार पर निर्भर करता है। राज्य में 8 वां वेतन आयोग लागू होने के बाद ही इसका लाभ वकीलों को मिल पाएगा।

2025 (32)
हालांकि फिटमेंट फैक्टर एक महत्वपूर्ण घटक है, जिसका इस्तेमाल वकीलों की वेतन की बढ़ोतरी में किया जाना है। 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर के 2.86 तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

2025 (33)
अगर यह लागू होता है, तो न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 51,000 रुपये तक हो जाएगा। हालांकि, आपको बता दें कि वास्तविक वेतन वृद्धि कई कारकों पर निर्भर करेगी, जैसे कर्मचारी का ग्रेड, सेवा अवधि और दूसरे भत्ते आदि। सरकारी वकीलों सहित सभी संबंधित कर्मचारियों को वेतन वृद्धि के लिए कुछ वक्त का इंतजार करना पड़ सकता है।

यह भी पढे़ः चंदौलीः हेडफोन ने ली दो फुटबॉल खिलाड़ियों की जान, ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार