लखीमपुर खीरी: पुलिस ने दंगा नियंत्रण अभ्यास में दिखाई तैयारी, एंटी-राइट गन का किया प्रदर्शन

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: पुलिस लाइन ग्राउंड पर रविवार को जिले के आठ थानों की पुलिस और जिला मुख्यालय के जवानों ने दंगा नियंत्रण अभ्यास किया। इस दौरान जवानों ने एंटी-राइट गन सहित अन्य उपकरणों का संचालन कर अपनी कुशलता का प्रदर्शन किया।
एएसपी (पूर्वी) पवन गौतम के नेतृत्व में शुरू हुए इस अभ्यास में थाना पढुआ, ईसानगर, खमरिया, पलिया, गोला, गौरीफंटा, मोहम्मदी, भीरा के साथ-साथ न्यायालय सुरक्षा, अभियोजन शाखा, पुलिस कार्यालय में तैनात कर्मचारी, फायर टेंडर और पुलिस लाइन के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। इस अभ्यास में दंगा नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने की तैयारियों का प्रदर्शन किया गया। पुलिस जवानों ने एंटी-राइट गन सहित विभिन्न दंगा नियंत्रण उपकरणों का उपयोग कर अपनी तैयारी दिखाई।
एएसपी (पूर्वी) पवन गौतम ने बताया कि यह मॉक ड्रिल रमजान माह, ईद-उल-फितर, नवरात्रि आदि की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आयोजित की गई थी।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: होशियार...शहर में सक्रिय हैं टप्पेबाज, बेखबर पहरेदार