Kanpur में महिला का मोबाइल हैक कर उड़ाए 60 हजार: आरोपियों ने PNG गैस कनेक्शन दिलाने के बहाने की ठगी, जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। साइबर ठगों ने पीएनजी गैस कनेक्शन के नाम पर महिला के खाते से 60 हजार रुपये पार कर लिए। आरोपियों ने ऑनलाइन कनेक्शन का झांसा देकर उलझाया और महिला का फोन हैक कर लिया। पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में फ्राडों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इंद्रानगर की रहने वाली रानी कटियार ने बताया कि उन्हें पीएनजी गैस का कनेक्शन लेना था। शनिवार दोपहर उनके मोबाइल पर एक फोन आया और कॉल करने वाले ने खुद को सीयूजीएल का अधिकारी बताया। बातचीत के दौरान उसने पीएनजी कनेक्शन के बारे में पूछा। उन्होंने इच्छा जताई तो उसने कहा कि कनेक्शन आईडी बनाने के लिए मोबाइल पर एक लिंक भेजा है। 

उसे खोलने के बाद गैस कंपनी की वेबसाइट चेक करने को कहा। इतनी प्रक्रिया से गुजरने के बाद उसने गैस का बिल बनाने के लिए 10 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करने को कहा। महिला के अनुसार उन्होंने भुगतान के लिए विकल्प चुना तो तभी अचानक उनका फोन हैक हो गया। काफी प्रयास के बाद फोन चालू नहीं हुआ। अचानक कुछ देर बाद ठीक हुआ तभी खाते से पैसे निकलने के मैसेज आने लगे। एक बार करीब 48 हजार और दूसरा मैसेज 11 हजार रुपये निकलने का आया। ठगी का संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि साइबर ठगी की धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: शादी पक्की होने पर युवक ने किया शारीरिक शोषण, तिलक व सगाई में ठगे 41 लाख, अब तोड़ा रिश्ता, जानिए मामला

संबंधित समाचार