Lucknow Crime News: किशोरी समेत तीन ने फंदे से लटककर दी जान, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ में किशोरी समेत तीन लोगों ने फंदे से लटककर जान दे दी। गुडंबा में पल्लवी (15) ने शनिवार को घर में फंदा लगा लिया। दुबग्गा में सुशील पाल (40) और सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक चालक चंद्रवीर यादव (36) ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। पुलिस सभी मामलों में आत्महत्या का कारण तलाशने में जुटी है।

इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश श्रीवास्तव के मुताबिक गन्ने का पुरवा में पल्लवी छोटे भाई अनुज और नाना कृष्ण के साथ रहती थी। मां गुड्डन की मौत हो चुकी है। वहीं, पिता गया प्रसाद काफी दिनों से लापता है। मामा अनिमेष के मुताबिक पल्लवी शनिवार को किसी बात से नाराज होकर बीकेटी के तन्नापुर चली गई थी। शाम को भांजी को समझाकर घर लेकर आये। रविवार सुबह पल्लवी रसोई में कुंदे से दुपट्टे के फंदे से लटकी मिली। इंस्पेक्टर गुडंबा के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बाग में लटका मिला किसान का शव

दुबग्गा के मौरा निवासी सुशील पाल पेशे से किसान थे। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। बहनोई संत पाल के मुताबिक शनिवार रात में परिवार के लोग खाने के बाद सोने के चले गए। रविवार सुबह सशील घर में नहीं मिले। उनकी तलाश कि गई पता चला कि सुशील का शव बाग मे आम के पेड़ से गमछे के फंदे से लटका था। परिवार में पत्नी व छह बच्चे हैं। इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव वर्मा के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।

ट्रक की खिड़की से लटका मिला चालक का शव

इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राजदेव प्रजापति के मुताबिक ट्रांसपोर्टनगर इलाके में खड़े ट्रक मं चालक चंद्रवीर यादव का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस के मुताबिक चंद्रवीर बिहार के दरभंगा का रहने वाला था। वह ट्रक पर दिल्ली से माल लादकर लखनऊ आया था। ट्रांसपोर्टनगर इलाके में ट्रक खड़ी की। रविवार सुबह उसका शव ट्रक की खिड़की से गमछे के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने परिजन को सूचना दी है।

यह भी पढ़ें:-सपा सासंद के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव, कहा- सुमन ने तो बस इतिहास का एक पन्ना पलटा है

संबंधित समाचार