Rampur : कारोबारी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मानसिक रूप से था परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर,अमृत विचार। मानसिक रूप से परेशान लकड़ी करोबारी ने खुद को अवैध असलहे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। मामले की जांच शुरू कर दी है।

भोट क्षेत्र के गांव मिलक हाशम निवासी हाजी इदरीश का पुत्र आदिल पेशे से लकड़ी करोबारी था। रविवार रात घर के सदस्य तरावीह की नमाज अदा करने में लगे थे। कारोबारी अपने कमरे में गया। खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर अन्य परिजन मौके पर पहुंचें तो कारोबारी अंदर लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लहूलुहान अवस्था में पड़े कारोबारी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन, कारोबारी ने अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। 

सूचना पर भोट थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। साथ ही परिजनों से घटना की जानकारी ली। सोमवार की दोपहर पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मिले मृतक के रिश्तेदार शेख मोहम्मद ने बताया कि मृतक लकड़ी के बक्कल का काम करता था। काम में पिछले दिनों हुए नुकसान के बाद वह डिप्रेशन में था। नशा वगैरा भी करने लगा था। कुछ ही दिनों पहले मृतक आदिल नशा मुक्ति केंद्र से आया था।

ये भी पढे़ं : Rampur : सिपाही अंकित ने आत्महत्या क्यों की? जानकारी में जुटी पुलिस...शव का कराया पोस्टमार्टम

संबंधित समाचार