Bareilly: गैस एजेंसी के पास सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग...तेज धमाकों से दहला इलाका

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। रजऊ परसपुर में महालक्ष्मी गैस एजेंसी के बाहर सिलेंडरों से भरे ट्रक में सोमवार को आग लग गई। आग से सिलेंडर फटने लगे और टुकड़े करीब 500 मीटर दूर तक जाकर गिरे। ट्रक के भी परखच्चे उड़ गए। आग की चपेट में एजेंसी का कार्यालय भी आ गया और दीवारें ढह गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने भाग कर जान बचाई। तेज धमाकों की आवाज से लोग दहशत में आ गए। फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बिथरी चैनपुर के गांव रजऊ परसपुर से करीब आधा किमी दूर इंडेन की महालक्ष्मी गैस एजेंसी है। सोमवार को एजेंसी बंद होने की वजह भीड़भाड़ कम थी। मौके पर चौकीदार दिनेश कुमार समेत कुछ अन्य लोग मौजूद थे। एजेंसी के बाहर 400 सिलेंडरों से भरा ट्रक खड़ा था। दोपहर करीब एक बजे ट्रक के इंजन में अचानक आग लग गई। आग ट्रक में भरे सिलेंडरों तक पहुंच गई और सिलेंडर फटने लगे। फटे सिलेंडरों के टुकड़े करीब 200 मीटर ऊंचे उछलकर 500 मीटर दूर खेतों में जाकर गिरे। करीब 350 सिलेंडर फटे हैं। चौकीदार ने बताया कि उसने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बढ़ने पर वह जान बचाकर भागा।

सूचना पर फरीदपुर से एक, बरेली से चार और परसाखेड़ा से एक फायर टेंडर ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। लोगों ने बताया कि यदि गैस एजेंसी के पास में गांव होता तो जनहानि हो सकती थी। हादसे के वक्त काफी देर तक अफरा-तफरी रही। थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।

एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि महालक्ष्मी गैस एजेंसी में दोपहर में एक ट्रक करीब 400 गैस सिलेंडर लेकर पहुंचा था। इसी दौरान ट्रक में आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।

 

संबंधित समाचार