Bareilly: सड़क किनारे मिला रेता बजरी तो नगर निगम जब्त कर बनवाएगा रोड...

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। सड़क किनारे ईंट, रेत, बजरी, गिट्टी आदि का कारोबार करने वालों के खिलाफ नगर निगम सख्त अभियान चलाएगा। अभियान के दौरान जब्त सामान वापस नहीं किया जाएगा बल्कि इसका इस्तेमाल वार्डों में बनने वाली सड़कों और नालियों की मरम्मत आदि में किया जाएगा। इसके अलावा अतिक्रमण करने वाले पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने सख्ती से इसका पालन करने के निर्देश दिए हैं।

शहर में जगह-जगह सड़क किनारे ईंट, रेत, बजरी, गिट्टी आदि का अवैध कारोबार हो रहा है। फुटपाथ और खाली पड़ी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर लाखों रुपये की कमाई की जा रही है। सड़क किनारे निर्माण सामग्री पड़ी होने से सड़कें सकरी हाे जाती हैं। सड़क के पास तक गिट्टी, रेत, ईंट आदि फैलने के कारण वाहन चालकों को दिक्कत होती है और हादसे का भी डर बना रहता है। इसे रोकने के लिए नगर निगम ने नई तरीके से योजना बनाई है, ताकि अतिक्रमण करने वाले फिर से हिम्मत न जुटा पाएं।

नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि सड़क के किनारे रेत, बजरी आदि का अवैध काम करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर सामग्री जब्त की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा। जब्त की गई निर्माण सामग्री का इस्तेमाल वार्डों में सड़कें और नालियां बनाने में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - Bareilly: फर्जी एफडी दिखाकर सराफ से मां-बेटे समेत पांच ने ठगा 14 लाख का सोना

संबंधित समाचार