अमरोहा : युवक की बीच सड़क पर गुंडागर्दी बाजार में बेल्टों से जमकर पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

अमरोहा, अमृत विचार। अमरोहा में दिनदहाड़े गुंडागर्दी देखने को मिली, बीच सड़क पर युवक पर बेल्ट से हमला कर उसे पीटा गया। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शफातपोता में दबंगों ने दिनदहाड़े एक युवक को बीच सड़क पर बेल्ट से जमकर पीटा। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक अलतमस नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जा रहा था, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी।

घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावर युवक को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। हमले से बचने के लिए अलतमस ने पास की एक दुकान में घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, और स्थानीय लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अमरोहा: पीएम मोदी की पत्नी जसोदा बेन ने कहा- प्रयागराज संगम में नहाने की इच्छा है

संबंधित समाचार