बाराबंकी: संदिग्ध लाल बैग बना फांस, हथौंधा चौकी लाइन हाजिर...जानें पूरा मामला  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। संदिग्ध लाल बैग में मादक पदार्थ था या फिर सोने-चांदी के जेवर, यह तो अब तक पता नहीं चला, पर यह बैग पूरी हथौंधा चौकी ले डूबा। समय रहते वरिष्ठों को मामले की जानकारी न देने व त्वरित कार्रवाई न करने पर पूरी चौकी लाइन हाजिर कर दी गई। 

एक दिन पूर्व ही रामसनेहीघाट कोतवाल को यहां से हटाने के साथ ही चौकी प्रभारी व बीट इंचार्ज को निलंबित किया जा चुका है। मामला एक लाल रंग के बैग से जुड़ा है, जो क्षेत्र में वांछित चल रहे दिवाकर मिश्र के पुत्र की ओर से दो युवकों को डिलीवरी के लिए दिया गया था। युवकों ने बैग में ताक-झांक की तो संदिग्ध पदार्थ दिखा। घबराकर युवक गायब हो गए, मोबाइल आन होते ही दिवाकर की ओर से कॉल कर युवकों को बैग समेत बुलाया गया। 

आरोप है कि दिवाकर पक्ष ने युवकों को बुरी तरह मारा-पीटा। वहीं पुलिस से बताया गया कि इन युवकों ने उनके घर से सोना-चांदी से भरा बैग चोरी किया था। बहरहाल, इस पूरे प्रकरण को अपने तक ही रखना व सीनियर्स को अवगत न कराना कोतवाल व चौकी प्रभारी पर भारी पड़ गया। एक दिन पूर्व कोतवाल को हटाने के साथ ही चौकी प्रभारी व बीट इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया था। बुधवार को पूरी हथौंधा चौकी ही लाइन हाजिर कर दी गई। एएसपी दक्षिणी डा. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि लापरवाही बरतने पर यह कार्रवाई की गई है। इस पूरे प्रकरण से किसी को अवगत नहीं कराया गया था।

ये भी पढ़ें- Barabanki News : नौ अपराधिक मामले दर्ज, फिर भी शातिर माफिया बाबा पठान पुलिस की पकड़ से कोसों दूर

संबंधित समाचार