Barabanki News : नौ अपराधिक मामले दर्ज, फिर भी शातिर माफिया बाबा पठान पुलिस की पकड़ से कोसों दूर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार । शातिर भू माफिया कमरुद्दीन उर्फ अबू बकर उर्फ बाबा पठान खराब सामाजिक प्रतिष्ठा व आपराधिक छवि को लेकर तो मशहूर हुआ ही, अब ताे उसके खिलाफ नौ मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। वह भी जमीन कब्जाने से लेकर जान माल की धमकी देने तक। इसके बावजूद भी बाबा पठान पुलिस की आंखों से ओझल है और उसके कारनामे लुके छिपे जारी हैं। प्रशासन पुलिस का कार्रवाई के स्थान पर मौन रहना ही समझ से परे है।

बताते चलें कि सफेदाबाद व भुहेरा क्षेत्र में बाबा पठान का दबदबा लगातार चला आ रहा। बाराबंकी, लखनऊ व आजमगढ़ में एचएम ग्रीन सिटी कंपनी के जरिए जमीन के कारोबार में कूदे बाबा पठान को बाराबंकी कुछ ज्यादा ही रास आ गया। केवल बाबा पठान के नाम से शुरु उसका सफर अब शातिर भू माफिया के तमगे तक पहुंच चुका है। खास बात यह कि चंद महीनों के भीतर ही उसके खिलाफ जमीन कब्जा करने, धमकी देने, अवैध गतिविधि आदि को लेकर नौ मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। उसकी पहुंच व राजनीतिक रसूख की दाद देनी होगी कि न वह पुलिस की पकड़ में आया और न ही अब तक मुकदमे दर्ज करने के अलावा उसके खिलाफ गैंगस्टर जैसी कोई कार्रवाई ही हुई।

लुकछिप कर वह अपने कारनामों को अंजाम दिए जा रहा वह भी अपने गुर्गों के जरिए। जैसे कि हाल ही में रमेश चंद्र बैसवार ने बाबा पठान के खिलाफ उसके खेत में जबरन पौधे लगाने, सरकारी नाले पर अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई। सफेदाबाद क्षेत्र में उसकी छवि दबंग की है जो अपने मन मुताबिक सबकुछ करता है लेकिन पुलिस उसे छूने तक नहीं जाती। फिलहाल बाबा पठान फरार चल रहा है, सवाल यह भी है कि उसकी कंपनी वास्तव में रियल इस्टेट से जुड़ी है या फिर उसने जमीनों पर कब्जा करके कंपनी खड़ी कर ली।

यह भी पढ़ें:- सात साल की कैद! युवती को अगवा करने के बाद की थी घिनौनी हरकत, 14 साल बाद अदालत ने सुनाया फैसला

संबंधित समाचार