Bareilly: आरएसी ने सजाया इफ्तार का दस्तरख्वान...शहर की राजनीतिक हस्तियों ने भी दिया अमन का पैगाम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। रमजान-उल-मुबारक के आखिरी अशरे में हर साल की तरह इस साल भी ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी और आरएसी ट्रस्ट ने सामूहिक रोजा इफ्तार कराया। पीलीभीत बाइपास स्थित फाहम लॉन में नबीरा-ए-आला हजरत व आरएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी ने सभी के साथ बैठकर इफ्तार किया और फिर मगरिब की नमाज अदा कराई। फलस्तीन के लिए खास दुआ की गई। वहीं शहर की नामवर राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत कर अमन का पैगाम दिया।

इफ्तार के मौके पर पूरे लॉन में और अंदर हॉल से लेकर कमरों तक सिर्फ दस्तरख्वान सजे नजर आए। अदनान मियां ने तमाम जिमेदारियों की खुद कमान संभाली।  ठीक 6:30 बजे मगरिब की अजान हुई और नबीरा-ए-आला हजरत ने हर खासो-आम के साथ रोजा इफ्तार किया। इस मौके पर अफरोज रजा कादरी, सय्यद नय्यर अली, मौलाना अब्दुल्लाह रजा कादरी, उस्मान रजा खां, हन्नान रजा कादरी,  नदीम क़ुरैशी के अलावा शहर की तमाम नमावर हस्तियों में डॉ. अनीस बेग, डॉ. फाजिल, डॉ. अरशद, डॉ. नासिर, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, विधायक शहजिल इस्लाम, पूर्व विधायक विजय पाल, सपा ज़िलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, शुभलेश यादव, इंजीनियर अनीस अहमद, चौधरी असलम मियां, मयंक शुक्ला मोंटी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - Bareilly: कैसे दूध की होती है पैकेजिंग और शुद्धिकरण? मिल्क फैक्ट्री का विद्यार्थियों ने किया भ्रमण

संबंधित समाचार