कैमरून में जिहादी आतंकवादियों के हमले में 12 सैनिकों की मौत, 10 अन्य घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

याउंडे। कैमरून में जिहादी आतंकवादियों के हमले बहुराष्ट्रीय संयुक्त कार्य बल (एमएनजेटीएफ) के कम से कम 12 सैनिक मारे गए और लगभग 10 अन्य घायल हो गये। कैमरून के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि जिहादी आतंकवादियों ने एमएनजेटीएफ पर हमला किया, जिसमें कम से कम 12 सैनिक मारे गए और लगभग 10 अन्य घायल हो गए। 

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हमला सोमवार रात से मंगलवार तक हुआ। आतंकवादियों ने लेक चाड बेसिन कमीशन के एमएनजेटीएफ के सेक्टर III, वुल्गो (नाइजीरिया में) इलाके में रक्षा और सुरक्षा बलों की एक मिश्रित चौकी पर हमला किया, जो कैमरून की सीमा के करीब थी। 

बयान के अनुसार आतंकवादियों ने हमले के दौरान कई हल्के सामरिक वाहनों में ‘उन्नत हथियारों’ का इस्तेमाल किया, क्योंकि उनका शक्तिशाली अंतरराष्ट्रीय आपराधिक संस्थाओं के साथ स्पष्ट गठबंधन था। बयान में कहा गया है कि सभी घायल सैनिकों को चाड की राजधानी एन'जामेना भेजा गया है। एक दशक से अधिक समय से बोको हराम जैसे आतंकवादी संगठन लेक चाड बेसिन में सक्रिय हैं।

यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: पारिवारिक कलह से परेशान पिता ने 4 बच्चों की निर्मम हत्या कर लगाई फांसी, इलाके में सनसनी 

 

संबंधित समाचार