कासगंज: पुलिस से बेखौफ उचक्के, साइकिल से उतार ले गए दो लाख नकदी भरा थैला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

गंजडुंडवारा, अमृत विचार: गंजडुंडवारा बैंक से पैसे निकालकर घर जाने वाले लोगों को बाइकर्स गैंग और चोर-उच्चके अक्सर शिकार बनाते हैं। ऐसा ही एक मामला कस्बे में घटित हुआ है, जिसमें शातिर उच्चकों ने साइकिल पर टंगे नगदी भरे थैले पर हाथ साफ कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी है। इसके बाद पुलिस उच्चकों की तलाश में जुट गई है।

घटनाक्रम के अनुसार, थाना क्षेत्र के गांव वरेठी नगला निवासी मोहम्मद अय्यूब अपनी पत्नी के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से कैश निकालने गए थे। समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर दोनों ने अपने खाते से एक-एक लाख रुपये की रकम निकाली। अय्यूब निकाली गई कुल 2 लाख रुपये की रकम लेकर पत्नी संग बैंक से घर के लिए चल दिए।

जैसे ही वे सहावर रोड पहुंचे, लापरवाही से साइकिल पर नकदी भरा थैला टांगकर दरांती खरीदने में मशगूल हो गए। इसी बीच, पहले से नकदी उड़ाने के प्रयास में घात लगाए बैठे अज्ञात बाइक सवार उच्चके आए और नकदी भरा थैला उतारकर मौके से नौ दो ग्यारह हो गए। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी खंगालकर अपराधियों की शिनाख्त में जुट गई। सिटी इंचार्ज रविंद्र चाहर ने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बाघ के हमले से दहशत...खेत की रखवाली कर रहे किसान को किया घायल

संबंधित समाचार