Bareilly: पांच साल में बरेली मल्टी इंडस्ट्रियल व कमर्शियल गतिविधियों का होगा केंद्र
प्रदेश का पहला प्राधिकरण है जो बसा रहा है इंडस्ट्रियल टाउनशिप
बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण की इंडस्ट्रियल टाउनशिप पांच साल में मल्टी इंडस्ट्रियल व कमर्शियल गतिविधियों का केंद्र होगी। प्रदेश में पहली बार कोकई विकास प्राधिकरण इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाने जा रहा है। इसके लिए तैयारी तेज कर दी है।
गंगा एक्सप्रेस वे से महज 40 किलोमीटर दूर विकसित होने वाले इंडस्ट्रियल टाउनशिप का काम जल्द शुरू होने वाला है। रहपुरा जागीर में बनने वाले इंडस्ट्रियल टाउनशिप में निवेशक भी रुचि ले रहे हैं। नाथधाम टाउनशिप फेज वन, टू, ग्रेटर बरेली, राम गंगा नगर आवासीय योजना में सफलता मिलने के बाद बीडीए का उत्साह काफी बढ़ा है । बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि 7 हजार से अधिक आवासीय भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है। करीब 175.00 हेक्टेयर से अधिक जमीन का आपसी सहमति से क्रय किया गया।
डी मार्ट, स्टेट बैंक , रुहेलखंड एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट, राजश्री एजुकेशनल ट्रस्ट,भारतीय जीवन बीमा निगम, सशस्त्र सीमा बल, लखनऊ पब्लिक स्कूल ट्रस्ट, मुरलेक्स इंटरप्राइजेज, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, अर्बन को-आपरेटिव बैंक, सेंट्रल यूपी गैस सर्विस जैसी कई समूह यहां निवेश के लिए आगे आए हैं। मंडल सहित अन्य जनपदों के उद्यमी आएंगे, जिससे रोजगार का सृजन होगा। जरूरत के हिसाब से भूखंड के विभिन्न साइज उपलब्ध होंगे। बताया कि रामगंगा नगर आवासीय योजना में रामायण वाटिका की पहचान पर्यटन केंद्र के रूप में होगी।
यह सुविधाएं होंगी
बीडीए ने कई योजनाएं आने वाले समय में धरातल पर उतरने वाली है, जो आकर्षण केंद्र साबित होंगी। इसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, 24 एकड़ में सेंट्रल पार्क, मिनी स्टेडियम, लाइब्रेरी, कन्वेंशन सेंटर, आधुनिक प्राथमिक स्कूल आदि हैं।
ये भी पढ़ें - Bareilly: मोबाइल चलाना याद...खाना पीना भूलीं, किशोरियां हो रहीं बीमार
