बदायूं: सेवा सुशासन तीन दिवसीय मेला का समापन, जनप्रतिनिधियों ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार: प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर बदायूं क्लब में लगे तीन दिवसीय मेले का समापन हो गया। समापन में जनप्रतिनिधियों ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही विद्यार्थियों में टेललेट ओर मोबाइल का वितरण किया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 

कार्यक्रम में उपस्थित रहे सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि भारत आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है, तब से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को नई पहचान औरसम्मान मिला है। केंद्र व प्रदेश सरकार की अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं से लाखों लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने युवाओं को स्वरोजगार लगाने के लिए 5 लाख रुपए तक के ऋण की नई योजना प्रारंभ की है। 

सरकार के प्रयासों से 25 करोड लोग गरीबी की रेखा से ऊपर आए हैं। सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना प्रारंभ की, जिसके सकारात्मक परिणाम समाज में देखने को मिले हैं। महाकुंभ 2025 में करोड़ों लोगों ने स्नान कर धर्म लाभ कमाया। सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश सरकार के 8 वर्ष व केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर यह मेला आयोजित किया गया। 

उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित त्रिदिवसीय मेला लगा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य पूनम यादव, नगर पालिका परिषद बदायूं की पूर्व अध्यक्ष दीपमाला गोयल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 

मेला में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व चेक वितरण किए गए। इस दौरान जनप्रतिनिधियों के द्वारा विद्यार्थियों को टैबलेट एवं मोबाइल का वितरण किया गया। मेला समापन पर विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

तीन दिवसीय मेले में हुआ प्रचार साहित्य का वितरण 
प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष  होंने के उपलक्ष्य पर बदायूं क्लब में आयोजित तीन दिवसीय मेले का गुरुवार को समापन हो गया। समापन पर सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित सरकार की योजनाओं, नीतियों, कार्यक्रमों व उपलब्धियो से संबंधित प्रचार साहित्य का वितरण आमजनमानस व प्रबुद्धजनों आदि में किया।

यह भी पढ़ें- बदायूं: अलविदा की नमाज अदा कराने को तैनात हुए मजिस्ट्रेट, उपद्रव मचाया तो होगी सख्त कार्रवाई

संबंधित समाचार