Kanpur: घाटमपुर में यातायात पुलिस ने चलाया 'सड़क सुरक्षा - जीवन सुरक्षा' अभियान, वाहन चालकों को बांटे हेलमेट, किया जागरूक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर नगर के प्रमुख चौराहे में घाटमपुर यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा अभियान के तहत दो पहिया वाहन सवार लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी और उन्हें निशुल्क हेलमेट प्रदान किया। यातायात इंस्पेक्टर रवींद्र सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत नगर में बाइक सवार चालकों का हेलमेट देकर यातायात नियमों से अवगत कराया गया। बताया गया कि जीवन बहुत अनमोल है। यह आपकी सुरक्षा के लिए है तथा हेलमेट लगाने से दुर्घटना में सर की चोटों से बचा जा सकता है। इस दौरान टीएसआई देश दीपक व अंकित, बलविंदर सिंह, संदीप बाजपेई, बउवालाल, लवकेश, कुलदीप, संजीव आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Farrukhabad: दबंगों ने पुलिस के साथ की मारपीट, दी जान से मारने की धमकी, आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज

 

संबंधित समाचार