पीलीभीत: PTR में चल रहे थे आग रोकने के इंतजाम, उधर लग गई आग...बुझाने में जुटी टीमें

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में फायर सीजन के दौरान महोफ रेंज में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर महकमे में हड़कंप मच गया। बढ़ती आग को देख इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची तीन दमकल गाड़ियों की मदद से वन विभाग की टीम आग पर काबू करने के प्रयास में जुटी रही। बताते हैं कि आग फायर लाइन के चलते लगी है। फिलहाल आग लगने से कितनी वनसंपदा और वन्यजीवों का नुकसान हुआ, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 15 फरवरी से फायर सीजन चल रहा है। शासन से मिले निर्देशों के बाद जंगल क्षेत्र में संभावित आग से बचने को फायर लाइन कटिंग कर कंट्रोल बर्निग की जा रही हैं। वहीं टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से सभी पांचों रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। इधर फायर सीजन की सतर्कता के बीच टाइगर रिजर्व की महोफ रेंज में गुरूवार दोपहर कंपार्टमेंट 106 में आनंदताल के समीप ग्रास लैंड में आग गई। धीरे-धीरे आग बेकाबू होने ली। जानकारी लगते ही वनकर्मियों की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास भी किया, मगर तेज हवाओं के चलते आग का दायरा बढ़ता ही चला गया। इस पर रेंज कार्यालय की ओर से मुख्यालय कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई। विकराल होती आग को देख अग्निशमन विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई।

सूचना मिलते ही तीन दमकल गाड़ियां मौके पर रवाना हो गई। बताते हैं कि तीनों दमकल गाड़ियों की मदद से वनकर्मी आग पर काबू करने के प्रयास में जुटे हैं। बताते हैं कि आग फायर लाइन के चलते लगी हैं। फिलहाल अभी आग लगने का कारण और आग लगने से कितनी वनसंपदा और वन्यजीवों का नुकसान पहुंचा है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। बताते हैं कि मौके पर डिप्टी डायरेक्टर समेत  सभी रेंज के वनकर्मियों की टीम मौके पर जुटी रही। इधर टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। तीन दमकल गाड़ियां भी मौके पर बुलाई गई हैं। हालांकि नुकसान आदि के बारे में स्थिति शुक्रवार को ही स्पष्ट हो सकेगी। हादसे को लेकर खलबली मची रही।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: हाथियों को घेरें नहीं बल्कि उन्हें रास्ता दें, भगाने के लिए जलाएं सूखी मिर्च

संबंधित समाचार