Bareilly: अलविदा माहे मुबारक रमजान...अमन के साथ मस्जिदों में अदा जुमातुलविदा की नमाज
बरेली, अमृत विचार। रमजान के आखिरी जुमे को मनाए जाने वाले जुमातुल विदा की नमाज शुक्रवार को पूरी अकीदत के साथ शहर भर की मस्जिदों में अदा की गई। सुबह से ही मुस्लिम बहुल इलाकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने रोजा रखकर इबादत में दिन बिताया।

किला जामा मस्जिद में मुख्य नमाज, जकात पर दिया गया जोर
शहर की किला जामा मस्जिद में दोपहर 1:30 बजे मुख्य नमाज अदा की गई। इस दौरान शहर इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम ने खुत्बा पढ़ा और नमाज अदा कराई। अपनी तकरीर में उन्होंने रमजान और कुरान की फजीलत के बारे में बताया। साथ ही जकात-फितरा पर जोर दिया। जामा मस्जिद कमेटी के सचिव और आईएमसी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. नफीस खान ने बताया कि भीड़ को देखते हुए मस्जिद की पहली और दूसरी मंजिल पर भी नमाज की विशेष व्यवस्था की गई थी।

दरगाह आला हजरत पर भी अदा हुई अलविदा की नमाज
नासिर कुरैशी ने बताया कि दरगाह आला हजरत में दोपहर 3:30 बजे मुफ्ती जईम रजा ने नमाज अदा कराई। इस मौके पर दरगाह प्रमुख हजरत मौलाना सुब्हानी मियां, सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां और आला हजरत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। इसी तरह दरगाह ताजुश्शरिया में 2:00 बजे काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती असजद रजा खान ने नमाज कराई, जिसमें जमात के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां भी शामिल हुए।

शहर भर की मस्जिदों में अदा की गई नमाज
शाही जामा मस्जिद, नूरानी मस्जिद, सुनहरी मस्जिद, हबीबिया मस्जिद, छह मीनारा मस्जिद, मोती मस्जिद और खानकाह-ए-नियाजिया सहित कई मस्जिदों में जुमातुल विदा की नमाज अदा की गई। खानकाह-ए-नियाजिया में 3:30 बजे सज्जादानशीन अल्हाज मेहंदी मियां ने नमाज कराई। नमाज के बाद सभी ने देश में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांगी।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से रखी गई नजर
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्त सुरक्षा इंतजाम किए। एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिसकर्मियों के साथ पैदल गश्त की। साथ ही ड्रोन से निगरानी बढ़ाई। ड्रोन कैमरों के जरिए प्रमुख मस्जिदों और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नजर रखी गई।
https://twitter.com/bareillypolice/status/1905527321290850624
ईद की तैयारियां जोरों पर
अब बरेली में ईद-उल-फितर की तैयारियां तेज हो गई हैं। जामा मस्जिद कमेटी के फरहान रजा खान ने बताया कि ईद-उल-फितर की नमाज सुबह 9:30 बजे अदा की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: आपका तो नहीं है आपराधिक इतिहास? ई-रिक्शा ड्राइवर और मालिक हो जाएं सतर्क
