Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

इटावा, अमृत विचार। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत गोवंश से भरा एक कंटेनर ट्रक नंबर यूपी 21 बी 0640 अपने से आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन में टकरा गया। कंटेनर ट्रक में गोवंश भरे होने के कारण चालक परिचालक उसे क्षतिग्रस्त हो जाने और न चलने की स्थिति में होने पर ओवरटेक लाइन में छोड़कर मौके से निगरानी करते हुए जा रही कार में बैठकर फरार हो गये। ट्रक के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से माना जा रहा है चालक को भी चोटे आई होगी।  

मौके से गुजर रहे राहगीरों ने एक्सप्रेसवे की ओवरटेक लाइन में खड़े कंटेनर ट्रक को देखा तो इसकी जानकारी यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह को दी। सूचना मिलते ही सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की। घटना सुबह 4:00 बजे की बताई जा रही है। कंटेनर ट्रक को खोलकर देखा गया तो उसमें करीब 20 से 22 भारी भरकम गोवंश लदे हुए थे, जो आगरा से लखनऊ की तरफ गौतस्करी के लिए ले जाये जा रहे थे।  

सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह ने थाना चौबिया अध्यक्ष विपिन कुमार मलिक को जानकारी दी। चौबिया पुलिस सहित एक्सप्रेसवे पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की पीआरबी मौके पर पहुंची। ट्रक को अपने कब्जे में लिया। मौके से चालक परिचालक फरार हो गए। ट्रक को क्रेन की मदद से एक्सप्रेसवे से हटाकर नीचे खड़ा कराया गया। मामले की जानकारी से अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह सहित क्षेत्राधिकारी सैफई रामदबन सिंह को भी अवगत कराया गया है।

यह भी पढ़ें- Chitrakoot: ई-रिक्शा चोरी का आरोपी पुलिस ने दबोचा, शातिर से पांच बाइक हुईं बरामद, एक आरोपी हुआ फरार

 

संबंधित समाचार