लखीमपुर खीरी में नेपाली युवक गिरफ्तार, ब्राउन शुगर बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी/पलियाकलां,अमृत विचार। एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) वनकटी समवाय और गौरीफंटा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक नेपाली युवक को 8.27 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया।

एसएसबी 39वीं वाहिनी के कमांडेंट रविंद्र कुमार राजेश्वरी के निर्देश पर इन दिनों भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को एसएसबी वनकटी और गौरीफंटा पुलिस की संयुक्त टीम ने सीमा क्षेत्र में गश्त के दौरान नेपाल जाने वाले मार्ग पर एक संदिग्ध नेपाली युवक को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 8.27 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। 

हिरासत में लिए गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम धर्मेंद्र सिंह (23), पुत्र जनक सिंह, निवासी जुगेड़ा, धनगढ़ी, नेपाल बताया। उसने स्वीकार किया कि उसने यह नशीला पदार्थ एक अज्ञात भारतीय व्यक्ति से खुद के उपयोग और बेचने के लिए खरीदा था। गौरीफंटा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: दुधवा में दो और गैंडे हुए आजाद, अब जंगल में बिना बाड़ के रहेंगे

संबंधित समाचार