लखीमपुर-खीरी: लखनऊ से बरामद हुआ किशोर, खुद के अपहरण की कही बात, ऑडियो वायरल
लखीमपुर-खीरी/खीरी टाउन, अमृत विचार: थाना खीरी क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोर के अपहरण का मामला सामने आया है। हालांकि, पुलिस का दावा है कि किशोर लखनऊ रेलवे स्टेशन पर घूमते हुए पहुंच गया था और उसे वहीं से बरामद किया गया। दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो में किशोर कार सवारों द्वारा अपहरण किए जाने की बात कह रहा है। पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है।
गांव रायपुर निवासी महेंद्र यादव ने बताया कि उनका पुत्र मानवीर यादव (15) घर से दवा लेने के लिए बरतेर चौराहे पर गया था। डॉक्टर ने उसे दवा की पर्ची लिख दी थी, जिसे लेकर वह मेडिकल स्टोर की ओर गया, लेकिन वहां नहीं पहुंचा। काफी देर तक इंतजार के बाद जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजन डॉक्टर की दुकान पर गए, जहां पता चला कि मानवीर दवा लेकर लौटकर नहीं आया।
परिजनों ने मानवीर के मोबाइल पर कॉल किया, दो बार घंटी गई, लेकिन फिर फोन स्विच ऑफ हो गया। रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि मानवीर लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस के पास है। पुलिस टीम परिजनों के साथ थाना जीआरपी पहुंची और उसे बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
इधर, सोशल मीडिया पर वायरल 53 सेकेंड के एक ऑडियो में मानवीर किसी परिचित से रोते हुए कह रहा है कि दादा, हमें बचा लो। वह बताता है कि बरतेर चौराहे पर दवा लेने आया था, जहां कुछ लोगों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। होश आने पर उसने खुद को एक सफेद कार में बंद पाया, जिसके शीशे काले थे। उसे यह भी नहीं पता कि उसे कहां ले जाया जा रहा था। किशोर की बरामदगी के बाद परिजन कुछ भी कहने से बच रहे हैं, जबकि पुलिस भी गोलमोल जवाब दे रही है।
प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय का कहना है कि किशोर को गुरुवार रात लखनऊ चारबाग से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया था। वह अभी सही से कुछ बता नहीं पा रहा है। पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बकाया मानदेय न मिलने पर बिजली संविदा कर्मचारियों का भड़का गुस्सा, जमकर प्रदर्शन
