मुरादाबाद : नवरात्र के पहले दिन काली माता मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तों ने किए मां के दर्शन और प्रसाद चढ़ाया 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

काली माता मंदिर पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़

मुरादाबाद, अमृत विचार। नवरात्र के पहले दिन मां के मंदिरों में भक्तों की कतारें लगी हैं। महानगर के लालबाग स्थित काली माता मंदिर में सुबह 5 बजे से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। मां के जयकारों के साथ भक्तों ने मां के दर्शन किए और प्रसाद चढ़ाया।

प्राचीन काली माता मंदिर में प्रत्येक नवरात्र पर भक्तों की भारी भीड़ रहती है। रविवार को पहले दिन भक्तों ने यहां सुबह से ही पहुंचना शुरू कर दिया। नगर निगम और प्रशासन की ओर से मंदिर के आसपास साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिर और उसके आसपास पुलिस को भी व्यवस्था बनाने के लिए तैनात किया गया है। मान्यता है कि प्राचीन काली माता मंदिर में पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ भक्त जो भी मांगते हैं वह मनोकामना पूरी होती है।

नवरात्र पर ही नहीं, अन्य दिनों में भी काली माता मंदिर में भक्तों की लाइनें लगी रहती हैं। बहुत से ऐसे लोग हैं जो यहां नियमित रूप से मां के दर्शन करने के लिए आते हैं। नवरात्रों पर काली माता मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाता है। रविवार को नवरात्र के आज पहले दिन से ही सुबह 5 बजे से भक्तों की भीड़ लग रही है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : आज होगा चांद का दीदार, कल मनाई जाएगी ईद...जानिए क्या बोले नायब शहर इमाम?

संबंधित समाचार