Bareilly: ईद पर सेफ्टी फर्स्ट ! शहर की सुरक्षा का जिम्मा 2500 पुलिस वालों के सर
थाना क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी, अधिकारी करेंगे गश्त
बरेली,अमृत विचार। जिले में ईद के मौके पर 1359 मस्जिदों और 170 ईदगाहों पर नमाज अदा की जाएगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने जिले के धार्मिक स्थलों समेत अन्य स्थानों पर 25 सौ पुलिस कर्मियों के साथ दो कंपनी पीएसी तैनात की है। सभी थाना क्षेत्रों में एक-एक ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। अफसर लगातार गश्त पर रहेंगे। खुराफातियों पर नजर रखी जाएगी।
पुलिस लाइन, ऑफिस समेत अभियोजन कार्यालय के पास 25 क्यूआरटी टीमें रहेंगी, जो एक ही सूचना पर मौके पर पहुंचेगीं। पुलिस लाइन से तीन ड्रोन कैमरों से पूरे शहर की निगरानी की जाएगी। वहीं, 95 पीआरवी वाहनों का डिप्लॉयमेंट किया गया है। इसके लिए 70 निरीक्षक, 380 उपनिरीक्षक, 1700 मुख्य आरक्षी और आरक्षी, 200 महिला आरक्षी समेत 800 ग्राम प्रहरी भी तैनात रहेंगे। प्रत्येक थानों और धार्मिक स्थलों पर सादे कपड़ों में एक टीम निगरानी के लिए तैनात की गई है।
ये भी पढ़ें-Bareilly: पहले कार से महिला को किया अगवा...फिर गांधी उद्यान के पास मारी गोली
प्रत्येक थाना और चौकी पर एक रात्रि धार्मिक स्थल सुरक्षा गश्त दल गठित किया गया है, जो रात भर गश्त करेगा। 90 स्थानों की पुलिस लाइन के कैमरों से कैंप ऑफिस से निगरानी की जाएगी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया किसभी थाना क्षेत्रों में एक-एक ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। अधिकारी लगातार गश्त पर रहेंगे। खुराफातियों पर सादा कपड़ों में पुलिस नजर रखेगी।
