Bareilly: पहले कार से महिला को किया अगवा...फिर गांधी उद्यान के पास मारी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

तीन सौ बेड अस्पताल के सामने मेडिकल स्टोर से दवा लेने आई थी

बरेली, अमृत विचार। तीन सौ बेड अस्पताल के सामने मेडिकल से दवा लेने आई महिला को काली कार से आए चार लोग अपने साथ ले गए। इसके बाद सीता रसोई के पास गोली मारकर घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

इज्जतनगर के वीरसावरकर नगर में किराए पर रहने वाली सोनू तीन सौ बेड अस्पताल के सामने स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के लिए शनिवार शाम 5:30 बजे आई थी। दवा लेने के बाद जब वह जाने लगी। तभी अस्पताल से कुछ आगे काली कार में सवार चार लोग आए और महिला को अपने साथ गांधी उद्यान के पास ले गए। वहां स्थित सीता रसोई के पास कार सवारों ने सोनू के दाहिनी कंधे के पास गोली मार दी, जिससे वहीं गिर गईं। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल भेजा। एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव जिला अस्पताल और घटना स्थल पर पहुंचे। आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।

गोली मारने वाले हो सकते हैं परिचित
सोनू की उम्र 45 वर्ष है। उसका विवाह मथुरा में हुआ है। पति अनिल कुमार कौशिक से अनबन के कारण वह दो बच्चों के साथ किराये के मकान में रहती है। पुलिस के अनुसार महिला जिन लोगों के साथ कार में गई थी। वह लोग परिचित हो सकते हैं। 

ठेले वाले से की पूछताछ
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका परिचित ठेले वाला उसके परिवार को जानता है। इसपर पुलिस ने ठेले वाले को उठा लिया है, लेकिन पुलिस को उसके पास से घटना से संबंधित कोई क्लू नहीं मिला है। तब पुलिस ने जिला अस्पताल से ही उसे इस शर्त पर छोड़ दिया कि यदि जरूरत पड़ी तो पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। पुलिस ने महिला के परिजनों को भी थाने बुला लिया। वहीं, महिला ने मीडिया कर्मियों को कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। महिला तीन सौ बेड अस्पताल के पास से 6 बजे के करीब निकली, जबकि पुलिस को गोली लगने की सूचना 8 : 30 बजे मिली। सवाल है कि करीब दो या ढाई घंटे महिला कार में किसके साथ रही।

ये भी पढ़ें- बरेली नगर निगम का 833 करोड़ का बजट पास, विकास कार्यों के लिए हर वार्ड को मिलेगा एक करोड़

 एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि पुलिस को 8.30 बजे सूचना मिली कि महिला को गोली मारी गई है। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी तक की जानकारी के अनुसार किसी परचित ने ही गोली मारी है। पुलिस जांच कर रही है। आगे जो भी अपडेट होगा बताया जाएगा।

 

 

संबंधित समाचार