बदायूं: गर्मी में जल संकट, आरओ सिस्टम और हैंडपंप की खराबी से परेशान राहगीर
बदायूं, अमृत विचार: भीषण गर्मी में पानी के अधूरे इंतजाम के चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदारों ने अभी तक पेयजल सुलभ कराने को कोई कदम नहीं उठाया है।
गर्मी के दिनों में बाहर से आने वाले राहगीरों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। चौक व चौराहों पर लगे आरओ सिस्टम बंद होने से पेयजल नहीं मिल पाता है। अब गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। लू चलने की संभावना भी जताई जा रही है। लू से बचाव को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है।
इसके बाद भी पानी के अभी तक पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। शहर के बीचो बीच रोडवेज डिपो से कचहरी चौराहे तक जाने वाली सड़क पर पेयजल के लिए आरओ सिस्टम लगाया गया था। पिछले साल आरओ सिस्टम ठीक था तो लोगों को गला तर करने के लिए यहां पर ठंडा पानी मिलता रहा, लेकिन अभी तक आरओ सिस्टम ठीक नहीं किया गया है।
इसी तरह अन्य कई स्थानों पर आरओ सिस्टम खराब पड़े हैं। प्राइवेट बस स्टेंड पर लगा इंडिया मार्का हैंडपंप कई सालों से खराब है। उसकी मशीन और हत्था भी गायब कर दिया गया है। बस स्टेंड पर आने वाले यात्री पानी के लिए दूर तक जाते हैं तब उन्हें पानी मिल पाता है। नगर पालिका प्रशासन ने अभी तक गर्मी को देखते हुए कोई इंतजाम नहीं किया है। लू और तेज धूप में पानी के लिए एक बार फिर परेशान होना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- बदायूं: डीएम ने गेहूं खरीद के नए आदेश किए जारी, केंद्रों पर किसानों को सुविधा देने के निर्देश
